मैजिक-बाइक की टक्कर में आधे दर्जन गम्भीर रुप से घायल,सभी रेफर

नगरा(बलिया)। बेल्थरारोड मार्ग स्थित  जहांगिरापुर गांव के उत्तर सड़क दुर्घटना में मैजिक से हुई टक्कर में बाइक पर सवार दो बच्चों सहित चार लोग और मैजिक में सवार मां- बेटा गंभीर रुप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने घायलों को पीएचसी पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घटनास्थल से मैजिक चालक भाग जाने सफल हो गया। मैजिक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। बताया जा रहा है कि मऊ जिले के मधुबन थाना  के पलिया बहरामपुर निवासी अंजनी 32वर्ष पुत्र रमेशचंद्र जिनका 5 वर्षीय पुत्र आशुतोष, 8 वर्षीय पुत्री प्रिया एवं प्रियंका 25वर्ष पुत्री कैलाश यादव एक बाइक पर सवार होकर अमवां की सती माई स्थान के लिए जा रहे थे। जैसे ही जहांगिरापुर के पास वे पहुंचे तबतक नगरा की ओर से आ रही तेज रफ्तार मैजिक  ने दाहिने तरफ चढ़कर साइड से जा रही बाइक से  टकराई जिससे मौके पर ही बाइक सवार चारों सड़क पर गिरकर छटपटाने लगे। उधर मैजिक में सवार उभांव थाना क्षेत्र के पतनारी निवासी राकेश शर्मा 30वर्ष पुत्र चमरु शर्मा इनकी माता सांची देवी 65 वर्ष भी इस दुर्घटना मेंघायल हो गये।टक्कर इतना जोरदार थी की दूर तक आवाज सुनकर लोगों की भीड़ मौके पर जुट गयी। चित्कार सुन  आप पास के लोगों ने पुलिस को घटना से पुलिस को अवगत करा दिया । सूचना पर पहुंची  एम्बुलेंस ने सभी घायलों  को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंया जहां से प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल  के लिए रेफर कर दिया। मैजिक पर सवार मां--बेटा भी घायल हो गये।नगरा से ओम प्रकाश वर्मा की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments