बलिया । जनपद के हल्दी थाना क्षेत्र के नेम छपरा गांव निवासी अंजनी तिवारी को आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी सांसद संजय सिंह द्वारा पूर्वांचल बिंग का प्रदेश सचिव बनाया गया ।उनके मनोनयन को लेकर जिला महासचिव राजेश सिंह आम आदमी पार्टी के नेतृत्वकर्ता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए विश्वास व्यक्त किया है कि श्री तिवारी को पार्टी द्वारा सौंपी गयी जिम्मेदारी को बखूबी निभायेंग,संगठन को मजबूती मिलेगी। इस अवसर पर अंजनी तिवारी ने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं विश्वास दिलाया कि आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी सांसद एवं आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह और प्रदेश अध्यक्ष श सर्वजीत सिंह और पूर्वांचल बिंग के अध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी अनूप पांडेय ने मेरे प्रति भरोसा किया है उस पर खरा उतरने प्रयास करूंगा उन्होंने पार्टी शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया । साथ ही पार्टी हित में काम करने के साथ ही ,कार्यकर्ताओं हर समय तैयार रहने का भरोसा दिलाया।इस अवसर पर विधानसभा प्रभारी रणविजय एवं नगर अध्यक्ष अशोक गुप्ता एवं वार्ड नंबर 10 के अध्यक्ष जयप्रकाश सहित सैकड़ो पार्टी के कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।
0 Comments