भागीदार संकल्प मोर्चा ने जिला पंचायत चुनाव के लिए वार्ड 51 से रेहाना खातून प्रत्याशी घोषित

बलिया। ऑल इंडिया एतिहाद उल मुस्लिमीन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बैरिस्टर असदउद्दीन ओवैसी के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष शौकत साहब की देखरेख में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भागीदारी संकल्प मोर्चा के अधिकृत  जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 8 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा जिलाध्यक्ष अमानुल्लाह हक अब्बासी और एआई एम एम आई के प्रदेश प्रभारी एवं गाजीपुर, मऊ ,बलिया के प्रभारी मोहम्मद शमीम खां की मौजूदगी में 

करते हुए कहा कि संकल्प मोर्चा जिसके प्रदेश संयोजक पू्र्व मंत्री ओम प्रकाश राजभर है की सहमति से  जनपद के वार्ड नंबर 13 से नसीम बानोउर्फ नसरीन बानो, वार्ड नंबर 17 से जलालुद्दीन अंसारी,सद्दाम अहमद उर्फ शेरीफ अहमद वार्ड नंबर 25 से मोहम्मद अली नवाज और अली रजा वार्ड नंबर 26 से मोहम्मदी आपने वार्ड नंबर 29 से आशा देवी वार्ड नंबर 46 से मुमताज अंसारी और वार्ड नंबर 51 से शिक्षाविद रेहाना खातून के नामों की घोषणा पार्टी के जनपदीय कार्यालय बहेरी में किया गया। इस अवसर पर अधिक अधिकृत प्रत्याशी के अलावा कालिका प्रसाद, अमीन अंसारी रईस अहमद आयूब सिद्दिकी सहित पार्टी के सैकडों कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments