बलिया। पंचायत चुनाव में महिलाओं की सशक्तिकरण और भागीदारी से वार्ड51 बनेगा आदर्श ।वार्ड51 में विकास कार्य शासन के बताए गये मानक और प्रावधान के अनुसार कराया जायेगा। जिसके लिए हम सदैव तत्पर रहेगे। आल इंडिया इत्तहादुल मुस्लिमिन की महिला प्रत्याशी होने के नाते महिलाओं के प्रति हमारी जिम्मेदारी और जवाबदेहीयों पर खर्रा उतरूं।
उक्त उदगार जनपद के हनुमान गंज विकास खण्ड अंतर्गत वार्ड51 की प्रत्याशी रेहाना खातून पत्नी मो०नसीमखां ने bkdtv.in से खासबात चीत के दौरान उन्होंने कही और कहा कि हमारा मकसद केवल चुनाव जितना नहीं, बल्कि चुनाव जीत कर गांव के लोगों की समस्याओं को दूर करना मेरा असल मकसद रहेगा। खासकर महिलाओं, एवं बुजुर्गो के लिए कार्य करूंगी। उन्होंने कहा कि शासन की जनकल्याण कार्यक्रम से प्रत्येक गांव की हर महिलाओं को जोड़ सकूं। इसके लिए निरंतर प्रयास करती रहूंगी। उन्होंने कहा कि हम अपने वार्ड गांव की बहन—बेटीयों और माताओं के लिए स्वरोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए विशेष कार्य करना चाहती हूं। अगर सबका आशीवार्द मिला तो आने वाले समय में विकास करती रहूंगी। उन्होंने कहा कि हमारा वार्ड51 आदर्श और माडल टाउन दिखाई दे इसके लिए हर प्रयास करूंगी। ताकि पूरे जनपद में हमारा वार्ड अपनी अलग पहचान बना सके। उन्होंने गांव की बहन—बेटीओं और माताओं से अपील किया कि वे अपना स्नेह, आशीर्वाद दें विकास के नये कृतिमान बन सके। जिसपर आप सभी को नाज हो ऐसा कार्य करूंगी।
0 Comments