ट्रैक्टर से निकली चिंगारी से मड़ाई के लिए रखा200बोझ गेंहूँ जलकर राख

नगरा(बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के  सिकन्दरपुर-नगरा मार्ग स्थित ब्रह्मस्थान  डूमाडाड़ के पास पम्पिंग सेट से निकली चिंगारी से गेहूं की मड़ाई कर रहे ट्रैक्टर सहित 200 गेंहूँ का बोझ जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवानों और ग्रामीणों के सहयोग से  आग पर काबू पाया जा सका। रविवार की दोपहर के समय रसड़ा तहसील के ब्लाक नगरा के ढेकवारी गांव निवासी अंजोरिया पत्नी अमावस राम महुआबारी डूमाडाड़ के ट्यूवेल के इंजन से पशु चारा में पानी चलाया जा रहा था वहीं गेहूं के 200  बोझ गेंहू  मड़ाई के लिए रखा हुआ था,उधर ही देवानंद पुत्र मुन्ना राम का ट्रैक्टर कर रहा था कि पंम्पिग सेट से अचानक चिंगारी निकली और थोड़ी देर में ही गेहूं की फसल सहित ट्रैक्टर को अपनी आगोश में ले लिया और इस दौरान जलकर सब कुछ राख हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे अग्नि शमन के जवानों और ग्रामीणों की मदद से आग बुझायी जा सका। सूचना पर लेखपाल  व थानाध्यक्ष दिनेश पाठक ने मौके पर पहुंच गये और घटना जायजा लिया और उच्चधिकारियों को अवगत करा दिया। नगरा से ओमप्रकाश वर्मा की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments