जिला पंचायत के लिए सपा के प्रदेश अध्यक्ष ने जनपद के 18प्रत्याशियों के नामों घोषणा की

बलिया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रांतीय अध्यक्ष के निर्देश पर त्रिस्तरीय चुनाव के लिए जिला पंचायत सदस्य पद प्रत्याशीयों का चयन  पार्टी की चयन समिति द्वारा जिला पंचायत के विभिन्न वार्ड से पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई है।इस सम्बध में जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव ने बताया कि जिला पंचायत के वार्ड नंबर 53 से बरमेश्वर वर्मा ,वार्ड 16 से रंजीत चौधरी,वार्ड 27 से विनय प्रकाश अंचल,वार्ड 36 से बलिराम राम,वार्ड 42से रंजू यादव के पी से अनिल कुमार राजा 39 से संजय यादव ,9 से मान्ती देवी ,वार्ड 14 से ललिता देवी और वार्ड 43 से बीरलाल यादव, वार्ड 11 से निशा सिंह, वार्ड 10 से प्रभावती देवी, वार्ड 48 प्रभुनाथ यादव, वार्ड 45 से संतोष कुमार यादव सनी वार्ड 24 से मरगूब अख्तर, वार्ड 2 से विनोद यादव वार्ड 58 से रवि शंकर मिश्र वार्ड 33 से रामजी भाई को समाजवादी पार्टी ने अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है। पार्टी कार्यकर्ताओं प्रत्येक उम्मीदवार को चुनाव सफलता दिलाने हेतु अपील की है।

Post a Comment

0 Comments