बलिया। दुसाध पासवान उत्थान महासभा के तत्वाधान में रामेश्वर पासवान जिला सचिव प्रभारी सपा बैरिया के नेतृत्व में पासवान समाज की बैठक स पा कार्यालय पर हुई, जिसमें मुख्य अतिथि धरम प्रकाश यादव जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी मऊ ने कहा कि पासवान समाज हमेशा लड़ाकू एवं निर्भीक रही है। समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने हमेशा पासवान समाज के लोगों का सम्मान किया है। आज आवश्यकता है कि संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए पासवान समाज एकजुट होकर समाजवादी पार्टी को मजबूत करें ।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जिला महासचिव राजन कनौजिया ने कहा कि आज जो कुछ दिख रहा है वह बाबा साहब डॉ.अंबेडकर द्वारा संविधान प्रदत्त अधिकारों के बदौलत है ।रामेश्वर पासवान ने अपने समाज के लोगों को एकजुट होकर मुख्य धारा से जुड़ कर प्रदेश में अपनी राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करने को उचित ठहराया । इस अवसर पर जिला महासचिव मऊ मोहम्मद कुदुना अंसारी, जिला सचिव रविंद्र नाथ यादव ,शिक्षक नेता भरत यादव, सियाराम यादव ,जयराम प्रसाद ,गोरखनाथ ,अरविंद पासवान, भुनेश्वर पासवान ,उमेश ,संजय , वीरेंद्र पासवान ,रवि शंकर,शेखर, मोहन ,छोटेलाल, सुरजीत ,मुन्ना पासवान आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता शिव पासवान ने किया।
0 Comments