बलिया।आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बांसडीह विधानसभा के बभनौली गांव में सभा कर गांव तथा आसपास के इलाके के लोगों तक पार्टी की नीतियों के प्रति लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रदेश के सह प्रभारी एवं पूर्वांचल विंग के अध्यक्ष अनूप पांडेय ने कहा कि मोदी के निरंकुश शासन से जनता ऊब चुकी है और पूरे देश में केजरीवाल के सिवा दूसरा कोई विकल्प जनता के पास नहीं है ।जनता फिर से एक बार समग्र क्रांति की तरह एक आंदोलन शुरूआत करने जा रही है। कहाकि आम आदमी पार्टी के नेतृत्व में सम्पूर्ण प्रदेश से भाजपा को उखाड़ फेंकने का कार्य करने जा रही है। जिला अध्यक्ष डॉ० प्रदीप और जिला महासचिव राजेश सिंह ने कहा कि पंचायत चुनाव में पार्टी कार्यकर्ताओं को निर्देश जारी किया गया है,कि अपने- अपने क्षेत्र से भारी संख्या में जिला पंचायत पदों के प्रत्याशीयो को जिताकर पंचायत स्तर पर पार्टी को मजबूत करने का प्रयास करेंगे। पार्टी के वरिष्ठ नेता अजय राय मुन्ना ने बताया कि आने वाले 27/3/21 को राज्य सभा सांसद संजय सिंह जी का आगमन मालदेपुर मोड़ बलिया में होने जा रहा है जहां एक हजार लोगों द्वारा सदस्यता ग्रहण किया जाएगा और आम आदमी पार्टी ज़िले की सर्वोच्च पार्टी बनने जा रही है उन्होंने लोगों से कार्यक्रम में आने की अपील किया। कार्यक्रम को संबोधित करने वाले लोगों में बलिया विधान सभा प्रभारी रणविजय ज़ी डॉ सोमनाथ सिंह किसान प्रकोष्ठ सह प्रभारीअंजनी तिवारी उषा राय राम बाबू सिंह बांसडीह विधानसभा प्रभारी दिनेश पांडेय बांसडीह विधानसभा अध्यक्ष अनूप पांडेय अन्नू मोहन सिंह गुड्डू सिंह छात्र संगठन जिला अध्यक्ष अभिषेक प्रताप सिंह रहें। कार्यक्रम की अध्यक्षता कृष्ण बिहारी मिश्र और संचालन अवध बिहारी मिश्र के द्वारा किया गया।
0 Comments