किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत का कस्बे में हुआ जोरदार स्वागत

नगरा। सिकंदरपुर में  आयोजित किसान मंहपंचायत  में  लेने के लिए जाते समय भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश सिंह टिकैत का नगरा बाजार में किसानों एवं आम लोगों ने जोरदार स्वागत किया। किसान नेता का काफिला हनुमान चौक पर पहुंचते ही समर्थकों एवं किसानों में अपने प्रिय किसान नेता को माला पहनाने की होड़ में लोग लगे रहे।  कम समय में ही उनके प्रशंसकों ने उन्हें फूल मालाओं से ढक दिया। अपने स्वागत से अभिभूत राकेश सिंह टिकैत ने हाथ उठाकर लोगों के अभिवादन को स्वीकार करते हुए काफी गदगद दिखे। सपा नेता चन्द्रशेखर सिंह, दिनेश्चर सिंह कुशवाहा, डॉ० शशि प्रकाश कुशवाहा, कृष्ण पाल यादव, दीवान चन्द पटेल, बस्ती  के मंडल अध्यक्ष सुभाष किसान, जनार्दन मिश्रा जिलाध्यक्ष संत कबीर नगर, राम नवल मण्डल संगठन मंत्री बस्ती, जय राम चौधरी जिलाध्यक्ष बस्ती सहित सैकड़ों समर्थकों एवं किसान उपस्थित रहे।नगरा से ओमप्रकाश वर्मा की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments