बलिया । आम आदमी पार्टी के प्रदेश का प्रभारी एवं पूर्वांचल विंग के अध्यक्ष अनूप पांडेय ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार के 4 साल के कार्यकाल में केवल विज्ञापनों पर जितने खर्च किए हैं उतनी धन राशि स यदि विकास कार्यों में होती तो उत्तर प्रदेश वास्तव में उत्तम प्रदेश बन जाता है।उन्होंने कहा कि अपने निकम्मेपन का उत्सव मनाने वाली देश की पहली सरकारयोगी सरकार है।आम आदमी पार्टी कार्यालय पर योगी, मोदी सरकार के कार्यकाल बोले जा रहे झूट के खिलाफ पत्रकार वार्ता के दौरान प्रदेश के सहप्रभारी एवं पूर्वांचल बिग के अध्यक्ष श्री पाण्डेय ने कहा कि योगी सरकार के 4 साल में किसान बेरोजगार ,आम आदमी बेहाल है, भ्रष्टाचार, बेइमानी के चार साल का उत्सव मना रही योगी सरकार ।पूरी तरह हर मुद्दे पर नाकाम साबित हुई।जिला अध्यक्ष डा0 प्रदीप कुमार ने कहा की उत्तर प्रदेश में किसानो की आय दुगनी करने, किसानो की कर्जमाफी और किसानो के फसल की उचित मूल्य दिलाने की बात कहने वाली सरकार 4 सालो में अपने कथनी के ठीक विपरीत कार्यो में लिप्त बताया और कहा कि सरकार न किसानो की सुध ले रही,
न बेरोजगारों की न आम आदमी की सुध ले रही है । केवल जुमलेबाजी करमेंने व्यस्त है, कानून व्यवस्थ ध्वस्त है। जिला महासचिव राजेश सिंह ने बताया की जितनी भी वैकेन्सी सरकार ने अपने चार साल के कार्यकाल में निकाली उसकी गलत नितियों भर्तियों में भ्रष्टाचार आरक्षण की प्रक्रिया ठीक ढंग से पूरा न करने के कारण सभी नियुक्तियाँ या तो हाईकोर्ट या तो सुप्रीम कोर्ट में लम्बित पड़ी है।वरिष्ठ नेता अजय राय मुन्ना ने 2017 के घोषण पत्र के मुताबिक सरकार की नाकामी गिनाते हुए बताया की छः फॉरेन्सिक लैब बनाने की बात पर हाथरस की बेटी के साथ हुआ कान्ड याद दिलाकर घोषणा पत्र के सुरक्षा के वादे पर सरकार को घेरा स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा, सड़क, बिजली, पानी सब मुद्दो पर सरकार नाकाम रही। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष डा०प्रदीप कुमार ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार किसानों की आय दोगुना करने कर्ज माफी फसल बीमा फसल का उचित मूल्य दिलाने की बात भले ही करें पर वास्तविकता इससे दम अलग है जिला महासचिव राजेश सिंह ने कहा कि जितनी भी वैकेंसी सरकार ने अपने 4 साल के कार्यकाल में निकाली उस की गलत नीतियों भर्तियों में भ्रष्टाचार आरक्षण की प्रक्रिया की नाकामियों के चलते नियुक्तियां अधर में लटकी हुई है वरिष्ठ नेता अजय राय ने कहा कि 2017 की घोषणा पत्र के मुताबिक सरकार की नाकामी इतनी है जोगिनी नहीं जा सकती बताया कि छह फॉरेंसिक लैब बनाने की बात पर हाथरस की बेटी के साथ हुए कांड को याद दिला कर घोषणा पत्र में सुरक्षा के बड़े-बड़े वादे सरकार ने किए थे पर हुआ क्या यह जनता जान चुकी है आगामी विधानसभा चुनाव में इसका जवाब प्रदेश की जनता जरूर देगी।
0 Comments