बलिया। ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन की बैठक दुबहड़ ब्लॉक के बेयासी - अखार गांव में हुई ,जिसके साथ ही सदस्यता अभियान और जनसंपर्क किया गया, अब्दुल करीम खान को सदर विधानसभा का महासचिव तथा शेख फैयाज अहमद को संगठन मंत्री बनाया गया इसके साथ ही इम्तियाज वारसी को दुबहड़ ब्लॉक का उपाध्यक्ष, मुराद शाह और ग्राम बेयासी का ग्राम अध्यक्ष बनाया गया ।इस अवसर पर मजलिस को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य और बलिया, मऊ गाजीपुर के प्रभारी मोहम्मद शमीम खान ने कहा कि 2022 का चुनाव देश और प्रदेश को एक नई दिशा देगा, अगर आप बेरोजगारी भ्रष्टाचार अपराध से मुक्ति चाहते हैं तो भागीदारी संकल्प मोर्चा को सत्ता में लाना ही होगा । कहाकि जालिमों के जुल्म को रोकने के लिए आज तमाम सेकूलर और जनाधार वाली पार्टियां एक झंडे के नीचे आ चुकी हैं, जनता भी मन बना चुकी है। हम कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि अपने नेता बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब के पैगाम घर- घर पहुंचाए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अमानुल हक अब्बासी ने कहा कि देश को आजाद हुए एक लम्बे अरसे बीत गये लेकिन जनता आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है सरकार निरंकुश है और अपराधी बेलगाम हो चुके हैं, देश का नौजवान और किसान हताशा है, सरकार अपने ही मगन में है ।इनका जनता के हितों से कोई सरोकार नहीं है।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष हृदयानंद पांडे, उपाध्यक्ष कालिका प्रसाद, मीडिया प्रभारी इम्तियाज अहमद, कोषाध्यक्ष आबिद अली, छात्र विंग के जिला उपाध्यक्ष विक्की शेख़, जिला महासचिव मुदस्सीर अंसारी इनायतुल्लाह चिश्ती, अफरोज अहमद, सद्दाम हुसैन, सनाउल्लाह खां, इम्तियाज अहमद, नईमउल हक अशरफ अली, नईम शाह,मोहम्मद अफरोज, अबुल हसन मोहम्मद छोटक,नौशाद आलम अजीमुल्लाह्,वसीम अहमद मकसूद अहमद, शहादत वारसी, रियाज वारसी, मोहम्मद कमरुद्दीन, सगीर अहमद, पिंटू भाई ,राम कुमार राजभर,छोटन राजभर आदि मौजूद रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाके पूर्व अध्यक्ष नेहाल अहमद और संचालन जिला सचिव महताब आलम ने किया ।
0 Comments