हेल्थ एण्ड फिटनेस, शरीर सौष्ठव की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

बलिया। जापलिन स्थित हेल्थ एंड फिटनेस ए कम्प्लीट जिम पर शरीर सौष्ठव की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
आगामी 13 मार्च को गोरखपुर में आयोजित जूनियर मिस्टर यू० पी०चैम्पियनशिप के लिए जनपद के चयनित खिलाड़ियों को कार्यशाला में बॉडी बिल्डिंग खेल की तकनीकियों से अवगत कराया गया।कार्यशाला में कठिन प्रशिक्षण के दौरान खिलाड़ियों को तराशते हुए बॉब फिटनेस एकेडमी वाराणसी के मुख्यकोच,उत्तरप्रदेश बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन के जज एवं मिस्टर उत्तर भारत चैम्पियन श्री प्रभुदयाल सर ने अपने लम्बे खेल जीवन के अनुभव को सांझा करते हुए खेल की बारीकियों से अवगत कराया। दिनेश गुप्ता की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments