बलिया।
प्रदेश सरकार के नगर विकास राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने लखनऊ स्थित आवास पर जनपद निवासी भारतीय वैश्य चेतना महासभा प्रान्तीयअध्यक्ष अरविंद गांधी का विगत 25 वर्षों से व्यापारी समाज की सेवा करने के लिए अंग वस्त्र और स्मृति चिह्न देकर उन्हें सम्माति किया। राज्य मंत्री ने कहा कि इस समाज को अरविंद गांधी जैसे संघर्षशील समाजसेवियों की आवश्यकता है तभी समाज की दशा और दिशा बदल सकती है। मुलाकात के दौरान श्री गांधी ने संगठन और समाज की गतिविधियों पर चर्चा किया और साथ ही साथ समाज के विकास के लिए सहयोग भी मांगा जिस पर राज्यमंत्री ने पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया।ज्ञात हो कि श्री गांधी केवल भारतीय वैश्य चेतना महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ही नहीं अन्य भी कई संगठनों से भी जुड़े हैं ।अभी हाल ही में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री संदीप बंसल ने प्रयागराज में आयोजित अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की प्रांतीय बैठक में श्री गांधी को व्यापारी रत्न सम्मान से सम्मानित किया है। श्रीगांधी का नाम वैश्य और व्यापारी समाज में बहुत आदर के साथ लिया जाता है ।क्योंकि इन्होंने अपना पूरा जीवन समाज के लिएसमर्पित किया है।
0 Comments