वन्यविभाग-ज्ञान पीठिका विद्यालय के संयुक्त दो दिवसीय कार्यशाला का सीडीओ नेकिया समापन्

बलिया । जनपद के वन विभाग और ज्ञानपीठिका स्कूल के संयुक्त तत्वधान में नमामि गंगे ,विश्व गौरैया दिवस एवं स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत दो दिवसीय कार्यक्रम के समापन  अवसर पर सफल प्रतिभागियों को सीडीओ द्वारा पुरस्कृत कर किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यविकास अधिकारी प्रवीण वर्मा ,जिला वन्य अधिकारी श्रद्धा यादव ,ज्ञानपीठिका विद्यालय की प्रधानाचार्य संस्कृति सिंह एंव प्रबन्धक रीना सिंह ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित करके किया ।  जिसके  दिन  इस कार्यक्रम मेंजनपद के विभिन्न आठ विद्यालयों एवं परिषदीय विद्यालयों के विद्यार्थीयों ने सहभागकिया।  जहाँ जैव विविधता आधारित प्रश्नोत्तरी परीक्षा में बच्चों ने हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी बच्चों से जिला वन्य अधिकारी  श्रीमतीयादव ने परस्पर संवाद स्थापित किया,और कहाकि मैने बच्चों से कई सारे रोचक प्रश्न पूछ कर उनका उत्तर बताते हुए उनका ज्ञानवर्धन किया। आगे श्रीमती यादव ने जैव विविधता और स्वच्छता आदि विषयों पर गहनता से प्रकाश डाला । वन्याधिकारी  ने आंगन की फुदकती हुई गौरैया पर अपनी चिंता व्यक्त की । उनका कहना था कि गौरैया कहीं ना कहीं हम सभी के घर की सदस्य रही है । जो आज के आधुनिक जीवन पद्धति के विकास से प्रभावित हो रही है । मोबाइल टावर का रेडिएशन के कारण इस पंछी प्रजाति का गर्भधारण प्रभावित हो रहा है ,।जिसके फलस्वरूप इनकी संख्या में भारी गिरावट आ रही है । यह पंछी प्रजाति आस पास के हानिकारक कीट पतंगों को खा जाती थीं ,जिससे मनुष्य को मदद मिलती थी । पर्यावरण के प्रति आम आदमी संवेदनशील हो इस के लिये सभी बच्चों  के साथ में मिलकर पद यात्रा भी किया  । इस दौरान लगातार गंगा बचाओ,पर्यावरण बचाओ आदि नारे लग रहे थे । पूरे कार्यक्रम के दौरान बच्चों में एक अनोखी उमंग देखने को मिली कही नृत्य तो कही पेन्टिंग में स्कूली बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। ज्ञानपीठिका विद्यालय की  प्रधानाचार्य श्रीमती संस्कृति सिंह ने अपनी बात रखते हुए मनुष्य और शेष पर्यावरण के आपसी संबंध पर विस्तार से प्रकाश डाला । जीवन और जीव की बात करते हुए उन्होंने स्वयं को पर्यावरण से जोड़ने का अनुरोध बच्चों से किया । बच्चों को जैव विविधता से ,नदियों के प्रवाह से रूबरू कराते हुए उन्होंने कई महवपूर्ण बातें साझा कीं ।अंत में उन्होंने पूरे विद्यालय परिवार की ओर से  धन्यवाद ज्ञापित किया । नमामि गंगे ,विश्व गौरैया दिवस एवं स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि,मुख्य विकास अधिकारी  प्रवीण वर्मा , जिला वन्य अधिकारी श्रद्धा यादव ,ज्ञानपीठिका विद्यालय की प्रधानाचार्या संस्कृति सिंह एंव प्रबंधक रीना सिंह ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया । 

Post a Comment

0 Comments