बहुत सी समस्या सामने आयी लेकिन प्रशासन की अनुमति के बाद इसकी ओपनिंग की गयी है ।उन्होंने बताया कि वाटर पार्क एक शिफ्ट में चलाया जाएगा ,जिसमे सिर्फ 300 लोगों की ही अनुमति है। इसके अलावा यहां कोविड के सभी नियमो का कड़ाई से पालन कराया जाये जाएगा। बताया अब तक का यह सबसे बड़ा वाटर पार्क है और पूर्वांचल का पहला वाटर पार्क माना जा रहा है ।जहां बच्चो के लिए अलग से सारी व्यवस्थाएं और सेफ्टी की सुविधाएं उपलब्ध है।अब देखना यह होगा कि कोरोना काल के बीच यह वॉटर पार्क लोगों को अपनी तरफ कितना आकर्षित कर पाता है। ओपनिंग के दौरान प्रभु आलम, तौफीक, संजय कुमार गुप्ता, तारीक, हिमांशु सहित साथ में सैकड़ों बच्चे रहे शामिल रहे।प्रोप्राइटर ने आम जन से सहयोग की अपील की है।
0 Comments