का सामना करना पड़ा कोई लेन देन न होने के चलते बैंकों पर सियापा छाया रहा। ग्राहकों मे बैंक बन्दी से प्रभावित लोगों पर व्यापक असर देखने को मिला। रहे हड़ताल से घर में पड़े बिमारी से ग्रसित लोग दवा, विद्युत बिल व बाजार के आवश्यक सामग्री सहित खाद्य पदार्थ नहीं ले पाये। कस्बे के लोगों द्वारा आय दिन बैंक से लेन देन कर रोजमर्रा की जरुरतों को पूरा करते हैं। बैंक बन्दी की घोषणा का दिन सोमवार मंगलवार होने से बैंक खुलने का अन्तराल चार दिन का हो गया है। शनिवार रविवार को बैंक छुट्टी का दिन पहले से ही रहा है और दो दिन लगातार हड़ताल की बन्दी की घोषणा ने व्यवसायियों के लिए आफत से कम नहीं है। इससे लोगों के आम जन जीवन पर विपरित प्रभाव पड़ने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। नगरा से ओमप्रकाश वर्मा की रिपोर्ट
0 Comments