बैंक हड़ताल के चलते एटीएम तक पर लटके रहे ताले बीमार छोटे व्यवसाई और आम लोग करोड़ों क व्यवसाय हुआ प्रभावित

नगरा(बलिया)। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण के खिलाफ बैंकों के दो दिवसीय हड़ताल के चलते आम जनजीवन पर व्यापक असर पड़ने के साथी पूरे जनपद में 200 करो करोड़ का बैंक व्यवसाय प्रभावित हुआ है। बैंक के उपभोक्ता एटीएम और शाखाओं पर लगे ताले देखकर मायूस नजर आए ।उल्लेखनीय है कि बैंकों के निजीकरण के प्रस्ताव के खिलाफ  दो दिवसीय बैंक हड़ताल  के चलते एटीएम पर भी ताले लटके रहे। हड़ताल के चलते बैंक से जुड़े  लोगों को भारी कठिनाई 






का सामना करना पड़ा कोई लेन देन न होने  के चलते बैंकों पर सियापा छाया रहा। ग्राहकों मे बैंक बन्दी से प्रभावित लोगों पर व्यापक असर देखने को मिला। रहे हड़ताल से घर में पड़े बिमारी से ग्रसित लोग दवा, विद्युत बिल व बाजार के आवश्यक सामग्री सहित खाद्य पदार्थ नहीं ले पाये।  कस्बे के लोगों द्वारा आय दिन बैंक से लेन देन कर रोजमर्रा की जरुरतों को पूरा करते हैं। बैंक बन्दी की घोषणा का दिन सोमवार मंगलवार होने से बैंक खुलने का अन्तराल चार दिन का हो गया है। शनिवार रविवार को बैंक छुट्टी का दिन पहले से ही रहा है और दो दिन लगातार हड़ताल की बन्दी की घोषणा ने व्यवसायियों के लिए आफत से कम नहीं है। इससे लोगों के आम जन जीवन पर विपरित प्रभाव पड़ने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। नगरा से ओमप्रकाश वर्मा की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments