सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के वरिष्ठ नेता केएन उपाध्याय ने अध्यक्षता बैंक कर्मियों की हुई सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बैंकों का निजीकरण बंद हो, रिक्त पदों पर बैंक कर्मियों की नियुक्ति की जाए। सार्वजनिक बैंकों के कर्मचारियों को संबोधित करने वालों में राजेश अग्रवाल, अशोक यादव पुनीत श्रीवास्तव चंद्रशेखर शंभूनाथ सिंह मुफ्ती सिंह अमित सिंह आरके सिंह एहसान सिद्दीकी आनंद मिश्रा एसएन उपाध्याय गोपाल सिंह अजय सिंह मनीष कुमार बृजेश द्विवेदी आदि बैंक कर्मी शामिल रहे । विरोध सभा में सरकार विरोधी नारे लगाए गए। उल्लेखनीय है कि सार्वजनिक बैंकों को निजी हाथों में सौंपने की सरकार की योजना के विरोध में आयोजित बैंक कर्मचारियों के दो दिवसीय हड़ताल से जनपद में ढाई सौ करोड़ के ट्रांजैक्शन का कार्य प्रभावित हुआ है जिसके चलते आम आदमी छोटा व्यापारी सीमांत किसान और आम शहरी आर्थिक रूप से परेशान हुए हैं इतना ही नहीं बैंक हड़ताल से उपचार करा रहे मरीजों के उपचार पर भी किसका दुष्प्रभाव पड़ा है।
0 Comments