विकास भवन पर मनरेगा सविंदा कर्मियों ,तकनीकी स्टाफ ने नयी नियुक्ति की सरकारी पालिसी की भर्त्सना

बलिया। विकास भवन के प्रांगण में मनरेगा कर्मियों की आपात बैठक हुई ,जिसमें निर्णय लिया गया कि उत्तर प्रदेश सरकार शासन द्वारा जेम पोर्टल पर नई नियुक्ति और 12-- 14 वर्षों में से कार्यरत नियमित संविदा कर्मियों को भी उसमें संबद्ध करने की नीति की भर्त्सना की गई और निर्णय लिया गया कि यदि सरकार अपनी दमनकारी नीति को समाप्त नहीं करती तो जनपद सहित पूरे प्रदेश में मनरेगा कर्मी कार्य बहिष्कार, धरना ,प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे । मनरेगा कर्मियों द्वारा लिए गए निर्णय के आधार पर जनपद के समस्त आला 


अधिकारियों मुख्य विकास अधिकारी, बिडियो, उपायुक्त ,श्रम एवं रोजगार मंत्री का को पत्रक सौंपा गया।जिसके क्रम में विकास भवन के मुख्य द्वार पर मनरेगा कर्मियों परियोजना अधिकारी देवकीनंदन दूबे को अपना मांग पत्र सौपते हुए तत्काल काररवाई करने की मांग किया। जिसमें जेम पोर्टल के माध्यम से नई नियुक्ति और समस्त मनरेगा संविदा कर्मियों को जेम पोर्टल पर संबंध किए जाने की समस्या से अवगत कराते हुए तत्काल रोक लगाने की मांग की है। इस अवसर पर सुमित सिंह अध्यक्ष उत्तर प्रदेश मनरेगा कर्मी कल्याण संगठन अवधेश सिंह जिला अध्यक्ष तकनीकी सहायक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश शाखा के संजय भास्कर ज्ञानेंद्र यादव अमित सिंह मनीष चौधरी राकेश श्रीवास्तव शमशेर अली अभिषेक राम अभिषेक मिश्रा उपेंद्र कनौजिया शिवकुमार सतीश सिंह गोविंद चंदन पांडे ठाकुर प्रसाद राजेंद्र ठाकुर अवधेश चौरसिया सहित अन्य मनरेगा कर्मी गण मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments