झोपड़ी में लगी आग तीन बकरियों की मौत हजारों का नुकसान

रसड़ा (बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के अखनपुरा गाँव में गत  रात झोपड़ी में आग लग गई,जिसमें झूलसकर एक किशोर गम्भीर रुप से घायल हो गया।जिसे ईलाज के लिए एक निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया। मिली जानकारी के अनुसार अपने ननिहाल में आशु कुमार  17वर्ष पुत्र लालबचन राम रहकर पढा़ई करता है।अखनपुरा निवासी जगदीश राम   ने बताया कि लगभग पचाँस हजार के सामानों और नगदी इस आग लगी में जलकर खाक हो गया है बताया कि तीन बकरी,एक साईकिल, पैसा दो हजार, मोबाइल, चावल, गेहूं, आटा, घडी़,मेज,कुर्सी,पंखा,जल कर राख हो गया।मौके पर पहुँचे समजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता बीरबल राम ने पीड़ित परिवार को आथिक सहायता प्रदान कर अधिकारियों से सरकार द्धारा हर सम्भव सहायता  दिलाये का आश्वासन दिया।घटना के काफी देर बाद तक क्षेत्रीय लेखपाल मौके पर नहीं पहुचे। रसड़ा से मो०आरिफ की रिपोर्ट।

Post a Comment

0 Comments