बलिया।उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा अधिकरण विधेयक २०२१ जो शिक्षक/शिक्षणेतरकर्मचारी विरोधी बताते हुए इस अधिनियम की शिक्षको ने प्रतिया जलाकर विरोध प्रगट किया है।इस अवसर पर शिक्षकमहासंघ के अध्यक्ष धर्म नाथ सिंह ने कहा कि सरकार शिक्षाअधिकार प्राधिकरण विधेयक 2021 जब सरकार वापस नहीं लेती तब तक हम शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारी गण विरोध प्रर्दशन करते रहने कीचेतावनी भी दी।विधेयक की प्रति फाड़ने व जलाने का कार्य शिक्षक महासंघ के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय स्थित धरना स्थल पर किया गया।शिक्षकों ने प्रति जलाते हुए विधेयक का विरोध करते हुए सरकार से तत्काल प्रभाव से इसे वापस लेने की मांग किया।
विरोध करने वालों में माध्यमिक के जिलाध्यक्ष धर्म नाथ सिंह, अरुण कुमार ओझा,प्राथमिक के नारायण जी यादव,हरेराम सिंह, राधेश्याम पाण्डेय, अजय मिश्र,आदित्य यादव अजय कुमार सिंह,राधेश्याम (नगर),जितेन्द्र सिंह, अजय कुमार सिंह(हनुमान गंज,अजय कुमार सिंह (बेलहरी)आदि उपस्थित रहे।
0 Comments