बलिया।एआईएमआईएम पार्टी की बैठक रसड़ा विधानसभा के राघोपुर- अठीलापुर गांव में हुई, जिसमें पूर्व लोकसभा प्रत्याशी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गिरीश चंद्र भारती साहित सैकड़ों लोगों ने पार्टी की सदस्यताग्रहण किया।, गांव में चौपाल भी लगायी गयी। पार्टी के ग्राम भ्रमण के दौरान अभियान प्रमुख एंव
मुख्य अतिथि प्रान्तीय कार्यकारिणी के सदस्य एवं प्रभारी मो० शमीम खान ने कहा कि लोकतंत्र में राजा रानी के पेट से पैदा नहीं होते थे उन्हे जनता चुनती है, बाबा साहब डॉ० अंबेडकर ने मताधिकार हमें दिलाया है, इसका सही इस्तेमाल करें, तो समाज के वंचितों और पीड़ितों की आवाज बन सके ऐसे ही नेता को सदन में भेजा जाना चाहिए, हमारे नेता बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब के संघर्षों का लंम्बा इतिहास रहा है देश के विकास के लिए हमें इनके हाथों
कोमजबूतकरनाहोगा। जिलाध्यक्ष अमानुल हक़ अब्बासी ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि महंगाई चरम पर है बेरोजगारी,भ्रष्टाचार विकास सहित हर मुद्दे पर केंद्र और प्रदेश सरकार विफल रही है। योगी सरकार चाहे जितना गुणगान करले प्रदेश की जनता आने वाले 2022 के चुनाव में इनको सबक सिखाएगी।कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष हृदय नारायण पांडे, जिला महासचिव अमीन अंसारी, जिला कोषाध्यक्ष आबिद अली, महासचिव मोहम्मद साहबान, यूथ के जिला महासचिव सज्जाद आलम, बेल्थरा विधान सभा के महासचिव रईस अहमद बालकेश्वर भारती,श्यामलाल, दूधनाथ, गर्जन राम, सुजीत कुमार, मोहम्मद रमजान, अंकित यादव आदि ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष रसड़ा मोहम्मद शहाबुद्दीन ने किया व संचालन जिला सचिव महताब आलम ने किया
0 Comments