नगरा(बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के स्थित कस्बे की प्राचीन दुर्गा मंदिर में गत रात चोरों ने मंदिर की ग्रील तोड़ कर मन्दिर में प्रवेश करके ताला तोड़कर देवी प्रतिमा से सोने की नथिया व बिंदी को चोर चुरा कर फरार हो गये । चोरी की जानकारी दूसर दिन उस समय हुई जब प्रातः मन्दिर में भजन के लिए ध्वनि विस्तारक चालू करने जब मन्दिर के गर्भ गृह में तो पुजारी ने देखा देवी प्रतिमा के सारे आभूषण नहीं है। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने मन्दिर का मुआयना किया। पुजारी ने चोरी की तहरीर थाने दे दी है।देवी प्रतिमा से गहने की चोरी को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है ।
कस्बा से पूरब तरफ दुर्गा मंदिर स्थित है । मंदिर के पुजारी अमरनाथ दास ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि गुरुवार की रात आरती के बाद मंदिर के गर्भगृह और मुख्य गेट में ताला बंद कर वह घर चले गये थे। शुक्रवार की प्रातः 5 बजे पूजा करने के लिए मंदिर का गेट खोला तो देखा कि गर्भगृह का ताला टूटा हुआ है और देवीप्रतिमा से उनका नथिया व बिंदी गायब है। पुजारी ने चोरी की सूचना डॉयल 112 को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मन्दिर का घटना का जायजा लिया। पुलिस ने देखा कि मन्दिर की उत्तर तरफ की खिड़की का ग्रील टूटा हुआ है। चोरी की खबर गांव में फैलते ही ग्रामीणों की भीड़ मन्दिर के पास जुट गई । नगरा से ओम प्रकाश वर्मा की रिपोर्ट
0 Comments