बलिया। किसान फोर्स के संस्थापक एके सिंह के नेतृत्व में जिलाधिकारी पहुंच कर धानमंत्री को संबोधित 3 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा अन्नदाता किसान कि अपनी को ओजस्वी प्रधानमंत्री अनुरोध तीनों कृषि कानून पर पानी नजर नजर रखते हुए कृषि प्रधान हितार्थ इसे वापस ले लिया जाये। क्योंकि लोकतंत्र में आम समक्ष संभव है अतः भूल सुधार के लिए अहम का समंदर आज भाव से धरती पुत्रों से रूबरू होकर निर्धारित फसल मूल्य के निर्धारण एमपीएस को कानूनी दर्जा एवं स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के आधार पर उस बात का मूल्य निर्धारण किए जाने जीके पर खेती की प्रथा समाप्त करने एवं और सीमित भंडारण से कालाबाजारी पत्रकार रोक लगाई जाये आदि मांगे प्रमुख रही।इस अवसर पर देवेंद्र नाथ ,संतोष सिंह, छोटे लाल,बिरबल,संजय सिंह, अच्छे लाल,सुनैना सिंह प्रभावती,फूलकुमारी, मंगनी देवी,कलावती, विद्यावती,कान्ता आदि मौजूद रहे।
0 Comments