नगरा(बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के नगरा सिकंदरपुर मार्ग पर डिहवां नई बस्ती के पास बाइक से हुई टक्कर में साइकिल सवार वृद्ध की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि चन्द्रिका राजभर 70वर्ष निवासी डिहवा नई बस्ती बृहस्पतिवार को गाजियापुर ईंट भट्ठे पर काम करके दोपहर के समय अपनी साइकिल से घर वापस जा रहे थे तब तक सामने से तेज रफ्तार में आ रही बाइक से टक्कर लगने के बाद सड़क पर गिरकर छटपटाने लगे जहां कुछ ही देर बाद उनकी मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मौत की घटना से परिजनो में कोहरा मच गया। मौका पाकर युवक बाइक छोड़कर फरार हो गये। पुलिस बाइक को कब्जे में लेकर थाने चली आयी ।
नगरा से ओम प्रकाश वर्मा की रिपोर्ट
0 Comments