बलिया । जनपद के वन विभाग और ज्ञानपीठिका स्कूल के संयुक्त तत्वधान में नमामि गंगे ,विश्व गौरैया दिवस एवं स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत दो दिवसीय कार्यक्रम के समापन अवसर पर सफल प्रतिभागियों को सीडीओ द्वारा पुरस्कृत कर किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यविकास अधिकारी प्रवीण वर्मा ,जिला वन्य अधिकारी श्रद्धा यादव ,ज्ञानपीठिका विद्यालय की प्रधानाचार्य संस्कृति सिंह एंव निदेशक रीना सिंह ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित करके किया । जिसके दिन इस कार्यक्रम मेंजनपद के विभिन्न विद्यालयों एवं परिषदीय विद्यालयों के विद्यार्थीयों ने सहभागकिया। जहाँ जैव विविधता आधारित प्रश्नोत्तरी परीक्षा में बच्चों ने हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।
दूसरी ओर जैव विविधता और पर्यावरण आधारित प्रश्नोत्तरी तथा कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें जनपद के छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । विगत सप्ताह में आयोजित अन्य प्रतियोगिताओं का भी पुरस्कार आज ही संयुक्त रुप से वितरित किया गया। जिसमें श्रेया चौरसिया प्रथम और द्वितीय अक्षय कुमार स्थान पर रहें । वहीं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में आर्यन श्रीवास्तव प्रथम तथा यशवी द्वितीय पर रहीं। समापन समारोह की विशेष उपलब्धि उसका सांस्कृतिक कला पक्ष रहा ,जिसमे वाराणसी से आए कई कलाकारों ने वादन और कथक नृत्य से सबका मन मोह लिया, आशुतोष सिंह का कथक नृत्य अद्भुत रहा । जिन्होंने नमामि गंगे विषयक गंगा अवतरण भाव नृत्य प्रस्तुत किया । अंत में जिला वन्याधिकारी ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की । संस्कृति सिंह ने जीवन और जीवन संघर्षों से ना घबराते हुए अटल भाव से कर्तव्य पथ पर अग्रसर रहने को कहा । कार्यक्रम के सफलता पूर्वक आयोजन में वन्य विभाग पुलिस , विद्यालय के शिक्षक आदि अन्य ने अपना विषेशयोगदान दिया । मंच का संचालन रीता गोस्वामी, प्रश्नांत तिवारी ,छात्रों एवं उत्कर्ष तिवारी ने संयुक्त रूप से किया।
0 Comments