सपा के सपा के वरिष्ठ नेता नेता हाजी नूरुल बशर के सम्मान में हुई सर्वदलीय श्रद्धांजलि

रसडा़ (बलिया)। समाजवादी चिंतक सपा के वरिष्ठ नेता नगर के प्रमुख समाजसेवी हाजी नूरुल बशर अंसारी की समृति में रविवार को सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन  कस्बे स्थित गांधी पार्क मे आयोजित किया गया है। सभा में वक्ताओं ने बताया कि हाजी नूर उल बशर का जन्म 1मार्च1956 में एक साधारण परिवार में हुआ था,हाजी जी के सात पुत्र और पुत्री सात पुत्रियां है जो सर्वदलीय श्रद्धांजली में उनका पुरा परिवार मौजूद रहा। 
इस मौके पर जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव, पूर्व विधायक जयप्रकाश अंचल,छोटे लाल राजभर,पूर्व मंत्री जियाउद्दीन रिजवी, पूर्व मंत्री सनातन पाण्डेय, अजीत मिश्रा,एआईएमआईएम पूर्वाचंल प्रभारी मो० शमीम खाँन,जमाल आलम,राजन कनौजिया, संजय यादव,तेज प्रताप सिंह,जहिर अंसारी, अमलेश चौहान,गुलजार कहमद,अरशद अली,अभय सिंह(रिकूं),राघवेंद्र कुमार, विजय शंकर यादव,महाबीर बर्नवाल,अजित भारद्धाज,मनोज गुप्ता,मान सिंह सेंगर, सौरभ यादव,राधेश्याम यादव,शारदा भारती,संचालन वीरवल राम आदि शामिल रहे। अध्यक्षता सैयद मुज्तबा हुसैन ने किया,।रसड़ा से मो०आरिफ़ की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments