बलिया । दिवानी न्यायालय के जनपद न्यायाधीश मोहम्मद एसआरए रिजवी को उच्च न्यायालय इलाहाबाद में न्यायमूर्ति के पद पर पदोन्नति के बाद उनके सम्मान एवं विदाई समारोह का आयोजन सिविल बार एसोसिएशन के तत्वावधान में किया गया । समारोह की अध्यक्षता सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश कुमार राय ने तथा संचालन एसोसिएशन के महासचिव ओम प्रकाश नारायण चौबे ने किया ।कार्यक्रम के शुभारंभ मे जनपद न्यायाधीश ने अपने न्यायिक अधिकारी, प्रशासनिक न्यायाधीश एवं मोटर न्यायाधिकरण न्यायाधीश एवं एसोसिएशन अध्यक्ष महासचिव तथा अधिवक्ता परिषद इकाई के अध्यक्ष एवं जिला शासकीय अधिवक्ता दीवानी के साथ भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं एवं दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत किया ।कार्यक्रम में सिविल कोर्ट के सभी न्यायिक अधिकारीगण सभी पूर्व अध्यक्ष गण एवं सभी सम्मानित अधिवक्तागण मौजूद रहे। कार्यक्रम में क्रिमिनल एंड रिवेन्यू बार एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेंद्र नाथ मिश्र एवं महासचिव अविरल ओझा के साथ सभी अधिवक्तागण मौजूद रहे। जनपद न्यायाधीश के सम्मान एवं स्वागत के क्रम में अनुवा राय ने स्वागत गीत एवं विदाई गीत से सभी का मन मोह लिया ।जनपद न्यायाधीश का माल्यार्पण एल्डर्स कमेटी
के सम्मानित सदस्य एमएन राय विद्यासागर मिश्र, पूर्व
अध्यक्ष सुभाष पांडेय, अशोक ओझा, विनोद कुमार सिंह एवं पूर्व महासचिव विनय तिवारी, ओम प्रकाश राय, अशोक तिवारी, विनोद प्रताप सिंह, आदि अधिवक्ताओं ने किया । सभा को अरविंद राय, विनोद कुमार सिंह एवं न्यायिक प्रथम जनपद न्यायाधीश चंद्रभान सिंह एवं जनपद न्यायाधीश सप्तम पूर्ण विजय सिंह ने संबोधित किया। कार्यक्रम कार्यक्रम के अंत में सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं क्रिमिनल एंड रिवेन्यू बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने आभार प्रकट किया एवं जनपद न्यायाधीश के पदोन्नति के फल स्वरुप उच्च न्यायालय में जाने पर उन्हें संपूर्ण अधिवक्ता समाज की ओर से बधाई एवं शुभकामना दिया गया।एसोसिएशन अध्यक्ष ने अंगवस्त्रम से तथा अधिवक्ता परिषद इकाई के अध्यक्ष एवं जिला शासकीय अधिवक्ता दीवानी विनय कुमार सिंह ने अंगवस्त्रम एवं माल्यार्पण से स्वागत उनका वंदन एवं अभिनंदन किया।
0 Comments