बलिया ।पन्दह ब्लॉक अन्तर्गत ग्राम सभा पूर मेंपीएम आवास योजना से वंचित लाभार्थियों का नाम मैपिंग कर आवास प्लस के आधार पर चयनित करने की मांग को लेकर एससी कालेज छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष रामवध शर्मा के नेतृत्व में मांग पत्र सौंपा। उक्त ग्राम जनपद का सबसे बड़ा ग्राम सभा होने के साथ ही लगभग 45हजार की आबादी वाले इस गांव में28पूरवे है यह इलाका काफी पिछड़ा हुआ हैऔर यहां के अधिसंख्य आबादी कमजोर और गरीब लोगों की निवास करती है।गांव में शैचालय का अभाव होने के कारण आधी आबादी सड़कों पर शौच करने के लिए मजबूर है।इस ग्राम में आधिकतर लोगों के पास राशन कार्ड तक नही बनाया जा सकाहै,और जो राशन कार्ड से पात्रों का नाम तक गायब कर दिया गया है। ग्रामीणों ने प्रधान पर आरोप लगाया है कि ग्रामीणों ने प्रधान भेदभाव के साथ भेदभाव के कारण सरकार की प्राथमिकता वाले कार्यक्रम से पात्रों को वंचित करदिया गया है उन्हें मैपिंग के आधार पर चयनित करने की मांग की है।पत्रक देने वालों में प्रदुम्न चौहान, देवेंद्र पाण्डेय, प्रमोद यादव,धन्नजय चौबे,धर्म देव राजभर,पप्पू चौहान, अभिषेक चौहान आदि मौजूद रहे।
0 Comments