खरवारबन्धुओ ने -पिताम्बरखरवार- क्रान्तिकार निलाम्बर का मनाया शहादत दिवस*

सिकन्दर पुर(बलिया) । खरवार सभा के तत्वावधान में समाज ने स्थानीय कार्यालय भवन चेतन किशोर  में झारखंड राज्य के पलामू जिला के 1857 के प्रथम क्रांति में अंग्रेजी शासन के खिलाफ देश को आजादी की लड़ाई में लड़ाई लड़ते हुए शहीद हुए दो भाईयों नीलाम्बर -पीताम्बर खरवार की शहादत दिवस के अवसर पर दोनों भाईयों को उनकी शहादत पर श्रद्धांजलि दी गयी। इस अवसर पर मुख्यरूप से राघवेंद्र प्रताप खरवार, सुनील खरवार, विष्णु खरवार, गौरी शंकर खरवार, धनंजय खरवार, मदन खरवार, अजय खरवार, अमरेश खरवार, ब्रम्हानंद खरवार, बाबूलाल खरवार, राधेश्याम खरवार, मनोज खरवार, जैश खरवार, सचिन खरवार, बलवंत खरवार, प्रियांशु खरवार, गौरव खरवार,संतोष खरवार, अन्य बन्धुओं ने भाग लिया! सिकन्दर पर से सह सम्पादक चुन्ननीलाल गुुप्ता की रिपोर्टट

Post a Comment

0 Comments