बलिया। जनपद के रसड़ा तहसील स्थित प्यारे लाल चौराहे पर उनके समर्थकाें ने किसान नेता राकेश टिकैत के जनपद में प्रथम आगमन पर फूल- मालाओं से किसानों ने ढककर उनका ऐतिहासिक स्वागत किया। युवाओं द्वारा भव्य स्वागत काे देख टिकैत ने लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि हम किसानों के साथ कोई अन्याय और अत्याचार नहीं होने देंगे। वहीं विधानसभा रसड़ा के सपा नेता मान सिंह ने कहा कि किसानाें के नेता राकेश टिकैत बलिया जिले के सिकंदरपुर में किसान महापंचायत काे संबाेधित करने जा रहे हैं। जिनका रसड़ा आगमन पर समाजवादियाें ने फूल-मालाओ के साथ पूरी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। श्री सेंगर ने कहा कि इस समय किसानों पर जो भी अत्याचार हो रहे हैं वह समाजवादी पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी। समाजवादी पार्टी किसानोंं के हक की लड़ाई लड़ेगी, ताकि किसान का बेटा भी उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकेऔर किसान का बेटा अधिकारी रैंक पर जा सके ।उसकी बेटी की शादी हो सके ,किसान अपनी जमीन का मालिक खुद हो सके ।किसान अपनी फसल को खुद बेच सकें इसलिए समाजवादी पार्टी हमेशा किसानों की हर लड़ाई लड़ने के लिए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सपा कार्यकर्ताओं का आह्वाहन किया है।समाज वादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अजीत मिश्रा ने किसान नेता राकेश सिंह टिकैत के स्रथम जनपद आगमन पर आगमन पर अपनी प्रतिक्रिया में कहाकि किसान नेता टिकैत से जनपद के किसान आन्दोलन को नयी दिशाऔर नयी ऊर्जा मिलेगी। और जनपद के बेहाल किसानों को न्याय की लड़ाई लड़ने में हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का सहयोग प्राप्त करने में सहयोग अवश्य मिलेगा उन्होंने किसान नेता टिकट का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।
0 Comments