सांसद संजय सिंह के जनपद आगमन से आम आदमी पार्टी को चुनाव में निश्चित मिलेगी सफलता-राजेश सिंह

बलिया । आम आदमी पार्टी जिला कार्यालय पर पार्टी के जिला महासचिव राजेश सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं  को सम्बोधित करते हुए कहा कि 27मार्च शनिवार को पार्टी के  प्रदेश प्रभारी एवं राज्य सभा सांसद  संजय सिंह का जनपद में आगमन हो रहा है।उनका स्वागत ऐतिहासिक हो इसक सभी को तैयार रहना होग। ने शहर के मालदेपुर मोड़ पर आकर जन सभा को सम्बोधित करेगें,आगामी विधानसभा सभा चुनाव को देखते हुए प्रदेश को विषेश दिशा निर्देश देते हुए नया आंदोलन खड़ा करेंगे, जो देश की दिशा और दशा को बदलने वाला होगा।  इस अवसर पर  प्रदेश सहप्रभारी एवं पूर्वांचल विंग अध्यक्ष अनूप पांडेय  मौजूद रहेंगे। 27 मार्च को आम आदमी पार्टी का होली मिलन समारोह एवं सदस्यता ग्रहण  कार्यक्रम पार्टी के वरिष्ठ नेता अजय राय मुन्ना भाई के नेतृत्व में आयोजित किया गया है । सांसद श्री सिंह द्वारा  देश की दिशा बदलते हुए ।जनपद के विधानसभा स2022और लोकसभा 2024 में देश को एक नई दिशा देने का प्रयास किया जाएगा ।बैठक में प्रदेश सह प्रभारी अनूप पांडेय, उषा राय ,सोमनाथ सिंह ,अशोक गुप्ता, अभिषेक प्रताप सिंह, अंजनी तिवारी, रणविजय , पवन यादव, अश्विनी गिरि, अनूप पांडेय, दिनेश पांडेय, छोटे लाल चौरसिया, छोटे लाल राजभर, सुरेन्द्र गिरि अरशद हिन्दुस्तानी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments