बलिया। सदर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवपुरी नंबरी के गजरी गांव में रविवार के दिन प्रातः चूल्हे की चिंगारी से धूम 4 आग लग जाने से उक्त कस्बे के लगभग 8 परिवार की गिरस्ती अनाज और 50,000 नगरी जलकर राख हो गया सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोगों के प्रयास से और स्थानीय लोगों के प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका गांव निवासी प्रधान पद प्रत्याशी संजय यादव एवं गांव के प्रतिष्ठित समाजसेवी श्रीशिवशंकर सिंह ने अग्नि पीड़ितों को तत्काल सहायता उपलब्ध कराने एवं उन्हें पक्के आवास दिए जाने की जिला प्रशासन से मांग की है उन्होंने कहा है कि
फिलहाल यथासंभव सहायता की जा रही है किस अग्निकांड में जंगलों की झोपड़ियां पूरी तरह से सामान सहित रात हो गई हैं उनमें द्वारिका साहू मारकंडे साहू विमलेश साहू कमलेश साहू जी साहू शशिकांत साहू और उर्मिला देवी के नाम शामिल हैं।
0 Comments