शिवमय रहे कस्बों के सभी शिवालय,देर रात तक लगा रहा, शिव भक्तों का मेला

सिकंदरपुर( बलिया)। स्थानीय नगर पंचायत सिकंदरपुर के अलावे क्षेत्र के सभी शिव मंदिरों पर सुबह से ही नर नारियों का रेला लगा रहा जहां पूरे श्रद्धा के साथ महिलाओं एवं पुरुषों ने शिव मंदिर में जलाअभिषेक किया गया स्थानीय नगर पंचायत सिकंदरपुर के जालपा मंदिर के पास शिव मंदिर ठाकुर मंदिर एवं चतुर्भुज नाथ पोखरे पर ऐतिहासिक शिव मंदिर पर काफी भीड़ देखी गई जहां मेले का भी आयोजन किया गया था बच्चों ने मेले का भी आनंद उठाया साथ ही नर नारियों ने मंदिर में पूरी श्रद्धा के साथ जलाअभिषेक एवं पूजा अर्चना की वहीं दूसरी तरफ प्रजापिता ब्रह्माकुमारी आश्रम में शिवरात्रि के महत्व को आश्रम की बहन कुसुम ने लोगों को शिवरात्रि के त्यौहार पर इसका महत्व समझाया।


शिवरात्रि के इस अवसर पर चतुर्भुज नाथ पोखरे पर स्थित शिव मंदिर से भोले बाबा का रथ का जुलूस पूरे नगर में परंपरागत राष्ट्रीय से होते हुए अपने गंतव्य पर पहुंचा इसी प्रकार किला के पोखरे पर स्थित भूतनाथ मंदिर से भोले बाबा की झांकी निकाली गई जहां हजारों लोगों ने जुलूस में शामिल होकर निर्धारित स्थान से होते हुए देख पूरा मोहल्ला में जाकर समाप्त हुआ इस बीच जुलूस में शामिल लोगों को देख पूरा मामला के अलावे बस स्टेशन चौराहे पर शिव बारात की आवभगत पूरे जोश खरोश के साथ किया गया एवं नाश्ता पानी कराया गया जुलूस का नेतृत्व मनोज मोदनवाल एवं गणेश सोनी तथा डॉ उमेश एवं प्रयाग चौहान के साथ दर्जनों भाजपा नेता जुलूस में शामिल रहे जुलूस को नियंत्रित करने के लिए पुलिस की भारी बंदोबस्त की गई थी जिसमें सीओ पवन कुमार एवं एचएचओ श्री विपिन कुमार सिंह एवं चौकी प्रभारी श्री अमरजीत यादव जुलूस के साथ साथ चल रहे थे जुलूस रात्रि में सब कुशल अपने गंतव्य स्थानों पर पहुंच गया।सिकंदर पुर से चुन्नीलाल गुप्ता की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments