गड़वार(बलिया)।-फेफना- गड़वारमार्ग स्थित पानी टंकी के समीप गुरुवार की शाम बोलेरो ने
पांच वर्षीय बालक को रौंद दिया जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई।बताया जा रहा है कि कस्बा के पानी टंकी मौजा निवासी सनी(5)वर्ष पुत्र देवानन्द राम सड़क के पार किसी कार्य के लिए गया हुआ था।वहाँ से लौट कर सड़क पार कर रहा था तबतक फेफना की ओर से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने उसे रौंन्द दिया,जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई।वहीं बोलेरो चालक मौके से भाग निकलने में सफल हो गया । घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़ पर रखकर मुआवेजा और बोलेरों चालक की गिरफ्तारी की मांग करने लगे।सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने बुझाने में लगी रही,लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े.रहे।परिजनों ने एड० मुकेश सिंह'मंटू' के नेतृत्व में मुआवजे और,घटनास्थल पर स्पीड ब्रेकर बनवाने के साथ ही वाहन चालक की गिरफ्तारी की मांग पर सड़क जाम कर दिया।।सूचना पर गड़वार और फेफना थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जाम समाप्त कराने का प्रयास करते रहे । सूचना मौके पर पहुंचे तहसीलदार गुलाब चंद्रा ने जाम लगाए परिजनों और ग्रामीणों को समझा बुझाने और सारी मांगे मानते हुए परिजनों को एक सप्ताह के अंदर चार लाख रुपए मुआवजे के दिलवानये जने का आश्वासन दिया।तब जाकर जाम समाप्त हो सका ।पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।इस अवसर अजय शंकर यादव,मन्नू सिंह,भानु दुबे आदि सैकड़ों संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
मृत बालक सनी तीन भाईयों में दूसरे नंबर पर था। ग्रामीणो थाना पुलिस को बोलेरो का नंबर उपलब्धकरा दिया। गड़वार से पप्पू पाण्डेय कीरिपोर्ट
0 Comments