सरकार कोरोना का भय दिखाकर कर्मचारियों का उत्पीड़न कर रही है- गिरजेश उपाध्याय

बलिया। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रांतीय आवाहन पर प्रस्तावित उपवास धरना अरुण कुमार सिंह अध्यक्ष के नेतृत्व में किया जा रहा है एक दिवसीय उपवास की सभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष गिरीजेश उपाध्याय ने कहां कि केंद्र और राज्य सरकारें कर्मचारियों की मांगों और समस्याओं पर विचार करने से कटरा रही है इतना ही नहीं हमारे विरोध प्रदर्शनों का संक्रमण का भय दिखाकर हमारे पावनाओ पर रोक लगाना चाहती है। प्रांतीय नेता श्री उपाध्याय ने कहा कि राज्य कर्मचारियों की एक जूटता के बल पर कर्मचारी हितों की लड़ाई हमेशा संघर्ष करने के बाद ही मांगे मांगे हैं उन्होंने बताया कि परिषद की मांगों पर तत्काल विचार नहीं किया जाता तो आगे के नई रणनीति के तहत आंदोलन छेड़ा जाएगा उन्होंने सरकार से कर्मचारियों की 26 सूत्री मांगों को पूरा किए जाने की मांग की है। धरना उपवास सभा में रोडवेज कर्मचारी परिषद के प्रवीण कुमार सिंह राहुल सिंह,रूपेश सिंह, संदीप वर्मा, अरुण कुमार, सुरेश चौधरी, राजू प्रसाद, विजय कुमार, अतुल सिंह, अनिल यादव, इंद्रजीत यादव, विशाल, छोटे लाल वर्मा, भास्कर मिश्र, अभिषेक राय, पंकज राय आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments