बलिया। लखनऊ में रविवार को दिन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात कर बलिया की रानैतिक स्थिति पर चर्चा के बाद आशीर्वाद लिया, और जनपद के विकास पर नगर पालिका प्रत्याशी निषिध श्रीवास्तव निशु से विचार-विमर्श किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उन्हे बताया कि बलिया का विकास हमारी प्राथमिकता में शामिल है। कहा यदि प्रदेश की जनता ने हमें और सर दिया तो विकास की बलिया में धारा बहेगी। सपा नेता निषिध श्रीवास्तव निशू कहा कि बलिया की जनता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को बहुत प्यार करती है और उन्हें प्रदेश की कुर्सी पर देखना चाहती है।उन्होंने बताया कि हमें लोगों के उम्मीदों पर खरा उतरना है क्योंकि नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने का मेरा संपना है।मुलाकात के दौरान निशू ने अपने लोकप्रिय नेता और
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव को महर्षि भृगु बाबा और दरर्द मुनि का प्रतीक चिन्ह भेंट किया।
0 Comments