भाजपा सरकार की पंचायत के चुनाव के बादउलटी गिनती होगी शुरू -अनूप पांडेय।

बलिया। आम आदमी पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर बजरंग दल  के  वरिष्ठनेता विवेक सिंह ने  पार्टी के प्रदेश सहप्रभारी अनूप पांडेय के नेतृत्व में उन्होंने पार्टी कार्यालय पर सदस्यता ग्रहण किया । इस अवसर परश्री पांडेय  ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव तक भाजपा में न तो नेता रहेंगे और  ना ही मतदाता सब आम आदमी पार्टी में शामिल होने जा रहे है। भाजपा के चाल चरित्र को जनता समझ चुकी है और भाजपा के बहुत स
नेता और नेत्रियां धीरे धीरे आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं । उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम तब तक चलता रहेगा जब तक देश से भाजपा को नेस्तनाबूद ना कर दे। विवेक सिंह ने कहा कि मैं बंजरग दल में काफी समय से घुटन महसूस कर रहा था  जाति और धर्म के नाम पर केवल पार्टी और दलों ने देश को छला है। मैं तन मन  से आम आदमी पार्टी की सेवा करुंगा।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष डॉ० प्रदीप कुमार, जिला महासचिव राजेश सिंह छात्र संगठन जिला अध्यक्ष अभिषेक प्रताप सिंह नगरअध्यक्ष अशोक गुप्ता बलिया विधानसभा प्रभारी रणविजय जी वरिष्ठ नेता उषा राय वरिष्ठ नेता अजय राय मुन्ना जी सोभनाथ सिंह लक्ष्मण सेंगर छोटे लाल चौरसिया अवधेश सिंह बच्चा सिंह हरि सिंह दिनेश सिंह उमाशंकर सिंह जयंत अतुल हर्ष खरवार निखिल ओझा त्रिभुवन ओझा विनोद यादव उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments