बलिया। जनपद के कोने कोने कोने में शिवरात्रि का पर्व श्रद्धा पूर्वक हर हर महादेव नारों के साथ के साथ मनाया गया। इस महापर्व पर जगह जगह भंडारे का विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक संगठनों द्वारा आयोजन किया गया जहां से श्रद्धालुओं ने हजारों की संख्या में प्रसाद ग्रहण किया। नगर के बालेश्वर मंदिर से विशाल शिव बारात निकाली गई जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए देर शाम तक बालेश्वर मंदिर पहुंच कर अगले वर्ष तक के लिए स्थगित कर दी गई है। महादेव की बारात में कैलाश धाम मंदिर गोला रोड शिव मंदिर हरपुर शिव मंदिर सहित अन्य शिवालयों को भव्यता के साथ सजाया गया था कैलाश धाम मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया जहां हजारों की संख्या में महिलाओं ने नृत्यको को बख्शीश दी। नगर के प्रमुख बाबा बालेश्वर नाथ मंदिर पर अर्ध रात्रि से ही श्रद्धालुओं की भिंड जलाभिषेक के लिए लगी रही जो पूर्वाहन 1:30 बजे तक जलाभिषेक करते रहे शाम 4:00 बजे से विशाल आरती का आयोजन किया गया है।इस अवसर अवसर पूरा शिव मय नजर आ रहाथा।
नगरा। का लेके शिव के मनाईब हो शिव मानत नाही, शिवरात्रि के महापर्व पर क्षेत्र के मठ मन्दिरों शिवालयों में श्रद्धालुजनों ने विल्व पत्र, अक्षत, गुड़, दुग्ध, रोरी, अबीर, पुष्प, भांग- धतुरा आदि पूजन सामग्री के साथ विधिवत धार्मिक अनुष्ठान करके शिवलिंग का जलाभिषेक किया।वांछितफल की मनोकामना लिये श्रद्धालुओं ने भावनाओं से ओत प्रोत होकर पूजा पाठ करके क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर मन्दिरों में रुद्राभिषेक किया। नगर पंचायत स्थित बाजार दुर्गा चौक के शिव मन्दिर परिसर नर-नारी से गुलजार रहा। कस्बे की पुरानी दुर्गा मन्दिर के पावन स्थान पर स्थित शिव मन्दिर में दर्शन करने के लिए जुटे रहे। युगों-युगों से लोगों की भावनाओं के प्रतिक कोठियां के सधुआईन की कुटी शिव मन्दिर पर युवक-युवतियों का रेला लगा रहा। पूरे दिन घण्टा घड़ियाल, की आवाज और हर हर महादेव के उदघोष से वातावरण शिवमय बना रहा। इस पावन पर्व पर देवालयों पर मेले जैसु रौनक रही। नर-नारी देव दर्शन के पश्चात मेले का लुफ्त भी उठाया। क्षेत्र के पाण्डेयपुर कामेश्वर नाथ, नरहीं, मलप, डिहवा, सिसवार, ताडीबडा गांव, मालीपुर, भीमपुरा, कसौण्डर, पडरी, वीरपुरा, ढेकवारी, देवरिया आदि गांवों में लोगों ने जलाभिषेक किया। नगरा से ओमप्रकाश वर्मा की रिपोर्ट
0 Comments