मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पिंडदान करने वाला सपा नेता गिरफ्तार

बलिया । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गंगा नदी तट पर फोटो लगाकर पिंडदान करने के मामले में पुलिस ने आज एक युवक को  धारा 420, 504, 505, 66 आईटी एक्टके तहत
गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।आरोपी युवक लाल टोपी धारण किये हुए एंव स्वयं को सपा नेता बताया है। उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट कर भाजपा सरकार पर ब्राम्हणों के साथ अन्याय करने का आरोप भी लगाते हुए सपा की सरकार  बनाने का संकल्प व्यक्त किया।
आरोपीने मुख्यमंत्री योगी जी का  पिंडदान भी किया,जनपद के रेवती थाना क्षेत्र के दलछपरा ग्राम के सुधाकर मिश्र सहित पांच ब्राम्हणों ने  मंगलवार को रेवती थाने पर शिकायत की है कि उनके ही ग्राम का रहने वाला बृजेश यादव उन्हें झांसा देकर कल तड़के गंगा नदी के पचरुखिया घाट पर ले गया । इसके बाद उसके द्वारा सभी पांच ब्राम्हणों से गंगा पूजन कराया   और इस के बाद बृजेश ने 5 ब्राम्हणों का पूजन और दान आदि देने के बाद सीएम की तस्वीर रखकर पिण्डदान किया । पांचों ब्राम्हणों का आरोप है  पूजन करने के बाद बृजेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का फोटो लगाकर पिंडदान किया । बृजेश ने इस पूरे कार्यक्रम का वीडियो बनाया तथा उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया । इस घटना को लेकर गांव में दहशत का माहोल उत्पन्न हो गया है।

योगीजी सरकार में महिलाओं के साथ हो रहा अत्याचार
बृजेश यादव ने स्वयं को सपा का कार्यकर्ता बताते हुए फेसबुक पर इसे वायरल किया है । ब्रजेश ने फेसबुक पर पोस्ट किया है ‘ योगीजी के राज्य में महिलाओं के साथ निरन्तर अत्याचार हो रहा है । ब्राह्मणों का अपमान यादवों दलितों का अपमान निरन्तर हो रहा है , इसलिए महिला दिवस के अवसर पर गंगा घाट पर योगीजी का पिण्डदान कर तिलांजलि दी और संकल्प लिया । इस सम्बंध में रेवती थाना प्रभारी यादवेंद्र पांडेय ने बताया आरोपी बृजेश यादव को संबंधित धाराओं में चालान करते हुए गिरफ्तार करने केबाद उसे जेल भेज दियागया। रेवती से आर एस पाठक की विशेष रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments