Citykart के उद्घाटन अवसर पर पूर्व मंत्री नारद राय ने कहा एकही छत के नीचे यहां मिलेगे गृहस्थी के सारे सामान वह भी सस्ती किमत पर

बलिया। शहर के कटहर नाला पुल के समीप शनिवार को Citykart के दूसरे शाखा का पूर्व मंत्री नारद राय फिता काटकर  शुभारंभ करने के पश्चातपूर्व मंत्री  राय ने कहा कि  सिटी कार्ड की 62 शाखा का  शुभारंभ होली त्यौहार के पूर्व  हुआ है  उन्होंने कहा कि  एक ही छत के नीचे  परिधान  और गिरस्ती के सभी सामान  सस्ती कीमतों पर उपलब्ध कराने  के लिए  नागरिकों से  उक्त प्रतिष्ठान में  आकर खरीदारी करने का आवाहन किया है । उन्होंने विश्वास जताया है कि  सिटी कार्ड के कर्मचारी  और अधिकारी  ग्राहकों के  बेहतर सुविधा का  सदैव ख्याल करेंगे ।
 उद्घाटन के अवसर पर करीमुल्ला खान के साथ ही कंपनी के क्लस्टर मैनेजर मनीष कुमार सिंह, गौरव गुप्ता और सुरेन्द्र सिंह ने संयुक्त रूप से मुख्य अतिथि  श्री राय  का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर श्री सिंह ने बताया कि हमारे आउटलेट में ग्राहक की जरुरत के मुताबिक सभी सामग्री बाजार से कम भाव में उपलब्ध कराना हमारी कंपनी का उद्देश है। उन्होंने बताया कि बलिया में कंपनी की यह दूसरी शाखा है और कंपनी की 62वीं शाखा है कहां की कंपनी का लक्ष्य है की वर्ष 2021 में कंपनी ने 100 से ऊपर का  खोली जाएं ।जिसके तहत देश के अन्य शहरों में कंपनी के स्टोरों के ओपेनिंग की प्रक्रिया चल रही है।

Post a Comment

0 Comments