बलिया। जिलाधिकारी अदिति सिंह के आदेश पर खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों का एक प्रवर्तन दल मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीपक कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में 05-मार्च को बेल्थरा बाजार पहुची टीम ने वहां से एसडी एम् सर्वेश यादव एवं तहसिलदार जीतेन्द्र सिंह के निर्देशन में पर्वतन दल ने सोनाडीह मार्ग स्थित एक बेकरी पर छापा मार कर वहां से 03 केक, 01 टोस्ट, 01 बिस्कुट के नमूने लिये और बेकरी की दुकान पर साफ़ सफाई का नोटिस दिया तथा एस डी एम् श्रीयादव ने दुकान को पंजीकरण से लाइसेंस की श्रेणी में बदलने के लिए निर्देश दिया | उसके बाद टीम वहां से कलकत्ता स्वीट्स हॉउस पहुंची वहां से 02 खोये की मिठाई, 01 छेने की मिठाई और 01 संदेस मिठाई का नमूना लिया | विभाग की कार्यवाही से बाज़ार में अफरा तफरी मच गई तथा सारी दुकाने धड़ाधड़ बंद होने लगीं |
अभिहित अधिकारी ने बताया कि मिलावट के रोकथाम हेतु आगामी त्यौहार को देखते हुए छापेमारी की जारीरही है जिससे आम जनमानस को शुद्ध एवं स्वच्छ खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध हो सके । उक्त पर्वतन दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी विपिन कुमार गिरि, चन्द्र प्रकाश यादव, नरेन्द्र कुमार व अमित कुमार सिंह शामिल रहे | बिल्थरारोड से शीतल गुप्ता की रिपोर्ट
0 Comments