लिए मजबूर है। नेत्री जया चौबे ने जिला प्रशासन से मांग किया है कि जवहीं गंगा घाट पर पीपा पुल का निर्माण कराया जाये,जिससे जिले की हजारों की आबादी मुख्यालय से लाभान्वित हो सकेगी ।उन्होंने कहा है कि यदि श्रीरामपुर गंगा घाट पर लगने वाले पीपा पुल की रखी गई सामग्री को जवहीं घाट के लिए जिला प्रशासन यदि उपलब्ध करा दे तो पीपा पुल निर्माण का लाभ उक्त गांव की आवादी को मिलता रहेगा। जिला पंचायत वार्ड नंबर 57 की प्रत्याशी जय चौबे ने कहा है कि यदि तत्काल पीपा पुल जवहीं में नहीं बनायी गयी तो वह धरना, प्रदर्शन अनशन करने के लिए बाध्य होगी ।इस अवसर पर विपिन सिंह, बसंत कुमार पांडेय, अनिल तिवारी, ओम प्रकाश मिश्रा, अनिल शुक्ला, अनमोल गिरी, अथर्व गुप्ता आदिअधिवक्ता गण शामिल रहे।
0 Comments