50लाख की देसी शराब के साथ दो पिकअप एक ट्रक कंटेनर को पुलिस ने किया बरामद

गड़वार(बलिया) ।स्थानीय थाना क्षेत्र अन्तर्गत पुलिस ने पियरिया स्थित ईट भट्ठे से 2 पिकअप एक ट्रक कंटेनर पर लोडेड 960 पेटी हरियाणा निर्मित देशी शराब गत रात  बरामद किया, जिसकी बाजार में 50 लाख के  लगभग किमत शराब और वाहनों की कीमत सहित लगभग एक करोड़ बतायी जा रही है, जिसमें थाना पुलिस ने भट्ठा मालिक और उसके पुत्र समेत वाहन स्वामियों सहित अज्ञात लोगों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है । खुलासा पुलिस अधीक्षक डा० विपिन ताडा ने गड़वार थाने में पत्रकरो से वार्ता के दोरान किया। उन्होंनेबताया कि मुखबिर की सूचना पर गड़वार पुलिस द्वारा मंगलवार की देर रात पियरिया स्थित ईट भट्ठे से ट्रक कंटेनर मे रखी गई 960 पेटी देशी शराब जो हरियाणा निर्मित पुलिस ने बरामद कर लिया और मौके से 2 पिकअप पर लोडेड अन्य जगहों पर भिजवाए जा रहा था, मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने दो पिकअप  को कब्जे में ले लिया और वाहन स्वामी  वहां पर मौजूद शराब तस्कर भागने में अंधेरे का फायदा उठाकर सफल हो गये। पुलिस ने मौके से एक कंटेनर ट्रक जिसमें शराब लोड थी, दो पिक अप जिससे शराब अन्य जगहों पर पहुंचाया जा रहा था को बरामद कर लिया है ।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हरियाणा निर्मित देशी शराब वाहनों सहित इसकी कीमत करीब एक करोड़ रुपया लगाई जा रही है। गडवार पुलिस की इस सफलता पर पुलिस अधीक्षक को थाना पुलिस की सराहना किया।   उन्होंने कहा कि इसमें संलिप्त जो भी लोग दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं स्वयं पुलिस अधीक्षक ने ईट भट्ठे पर पहुंचकर मौके का जायजा लिया।  उन्होंने जांच करने के आदेश दिये और  पुलिस टीम को दस हजार रूपये नगद पुरस्कार देने की घोषणा किया।इस बरामदगी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह ,चौकी इंचार्ज ताखा कमला सिंह यादव, एसआई वरुण कुमार ,हेड कांस्टेबल लव चौधरी , अश्वनी यादव , हरकेश यादव, ओमप्रकाश मौर्य , कुर्बान अली कांस्टेबल शत्रुघन यादव रहे। गड़वार से पप्पू पाण्डेय की स्पेशल रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments