केंद्र की भाजपा सरकार देश बेच रही है इसे रोकना होगा सरकारी उपक्रमों के बिकने से 35 लोग होगें बेरोजगार-संजय सिंह

बलिया। राज्यसभा सांसद एवं प्रदेश प्रभारी सांसद संजय सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा सरकारी उपक्रमों को निजी हाथों मैं बेचने से इन संस्थाओं में जुड़े हुए 35 लाख से अधिक लोगों की नौकरियां चली 


जाएंगी। उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि झूठों की सरकार चल रही है। बांग्लादेश के दौरे पर गए प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा कि बांग्लादेश को आजाद कराने के लिए उन्होंने अपनी गिरफ्तारी दी थी इससे पहले उन्होंने कहा था कि एमएसपी है एमएसपीथी,एमएसपी रहेगी, उससे पहले उन्होंने 2014 के चुनाव में जो घोषणाएं की थी जिनमें 15 लाख रुपए प्रत्येक खाते में भेजे जाने जो काला धन वापस लाने के बाद किया जाएगा और प्रत्येक वर्ष जिसके दो करोड़ नौजवानों को नौकरी देने का वादा किया क्या वह पूरा हुआ उपस्थित लोगों ने दोनों हाथ उठाकर जवाब दिया नहीं नहीं नहीं। रे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा आयोजित होली मिलन एवं सदस्यता ग्रहण अभियान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उक्त विचार व्यक्त किए। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि हिंदुस्तान बेचा जा रहा है जिसे रोकना होगा जिसके लिए आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों को व्यापक जनसमर्थन देने की आवश्यकता है क्योंकि 

दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने शिक्षा फ्री बिजली फ्री मोहल्ला क्लीनिक फ्री जैसे आमजन की मूल सुविधाओं को निशुल्क उपलब्ध कराने का जो मॉडल तैयार किया है आज पूरी दुनिया केजरीवाल सरकार के मॉडल को अपनाने के लिए बेचैन है। उन्होंने पंचायत चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों को अधिक से अधिक मत देकर विजय बनाने की लोगों से अपील की। आम आदमी पार्टी की महिला प्रदेश अध्यक्ष नीलम यादव ने कहा कि हमारे पार्टी की नीतियां और नियत दोनों साफ साफ है हम हमारे नेता केजरीवाल जो कहते हैं वह करके दिखाते हैं, जिसे देखना हो दिल्ली चला जाए और देखें की महिलाओं की सुरक्षा शिक्षा स्वास्थ सहित अन्य सुविधाओं को निशुल्क उपलब्ध कराने का जो कार्य केजरीवाल सरकार ने किया है वह किसी के द्वारा अब तक नहीं किया गया। श्रीमती यादव ने कहां की देश बेचा जा रहा है ,जिसे नहीं रोका गया तो क्या होगा इसका अंदाजा आप सभी को होगा। आम आदमी पार्टी प्रदेश प्रभारी एवं पूर्वांचल बैंक संयोजक अनूप पांडे ने पार्टी के नेताओं का  स्वागत करते हुए कहा कि देश में अस्थिरता का माहौल बना हुआ है। किसान दिल्ली की सीमाओं पर अपने प्राणों की आहुति दे रहे हैं, और केंद्रीय संवेदनशील सरकार किसानों की बातें मानने को तैयार नहीं है यह जो तीन कृषि काले कानून है इन्हें तत्काल वापस लेना चाहिए क्योंकि किसानों की रीढ़ की हड्डी तोड़ने का जो प्रयास केंद्र सरकार कर रही है। उससे देश पुनः गुलामी की और बढ़ रहा है जिसे आम आदमी पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी केंद्र की सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए उनके ताबूत में कील ठोकने का काम करेगी। इस अवसर पर प्रदेश सचिव  हितेंद्र सिंह उपाध्यक्ष राजेश यादव जिलाध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार जिला महासचिव राजेश कुमार सिंह सहित पार्टी के समस्त कार्यकर्ता और पदाधिकारी गण मौजूद रहे। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की अंत में गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली की बधाई दी गई। आभार मुन्ना राय ने व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments