महिला दिवस पर शान्ति हास्पिटल में निःशुल्कस्वास्थ्य शिविर में 210मरीजों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण





बलिया
अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शान्ति  चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थान शान्ति हास्पिटल एण्ड नर्सिंग सेन्टर मेडिकल कॉलेज व नर्सिंग स्कूल,शंकरपुर मझौली मे एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, इस शिविर का उद्घाटन अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा हरिनन्दन ने किया, अपने उद्घाटन सम्बोधन में उन्होंने लैंगिक अनुपात और भ्रूण हत्या का उल्लेख करते हुए इस पर सामाजिक रोकथाम का आह्वान किया |संस्थान के कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि विगत एक वर्ष से यह हास्पिटल कोविड सेन्टर रहा और संस्था के प्रबन्ध तन्त्र ने अपना भरपूर सहयोग दिया, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग हास्पिटल का आभारी हैं, उन्होंने यह भी बताया कि शान्ति हास्पिटल में अब कोरोना वैक्सीन लगाने की भी अनुमति दे दी गई है| कार्यक्रम में उपस्थित दुबहड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा शैलेश सिंह ने इस तरह के शिविर आयोजनों पर बल दिया |   इस अवसर पर हास्पिटल के चैयरमेन डाआरवीएन पाण्डेय ने आये हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि अब शान्ति हास्पिटल प्रत्येक मंगलवार को पूरे वर्ष निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन करेगा जिससे इस क्षेत्र के सामान्य स्वास्थ्य स्तर में सुधार किया जा सके, इसके पहले शिविर की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई| आगुन्तकों का आभार निदेशक डीएन पाण्डेय द्वारा किया गया | इस शिविर में कुल 21० मरीजों का स्वास्थ्य परिक्षण करके उनका उपचार किया गया  |शिविर में डा अनुराग राय, डा ममता पाण्डेय, डा धूमबहादूर उपाध्याय, डा दिनेश वर्मा, डा राजेश श्रीवास्तव, डा जे पी चौबे, डा शिवजी ठाकुर, डा धर्मेन्द्र यादव, डा आन्नद, डा इन्द्र जीत मिश्रा, डा शम्भू द्वारा मरीजों का परीक्षण व उपचार किया गया जबकि नर्सिंग सहायता शालू जार्ज , शालिनी की टीम ने किया | वही औषधि वितरण व अन्य व्यवस्था पीयूष श्रीवास्तव आर एस दूबे ,शरद मिश्रा द्वारा की गई|

Post a Comment

0 Comments