करनई में भगवान परशुराम जी की भव्य मूर्ति का अनावरण सपा प्रवक्ता अभिषेक मिश्राने किया

बलिया ।जिले के करनई में भगवान विष्णु के छठवें अवतार परशुराम जी की मूर्ति का अनावरण  के पूर्व , समाज वादी पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मिश्रा के जनपद आगमन पर जगह जगह स्वागत के पश्चात  स्वागत के पश्चात 

  समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर  जिला अध्यक्ष  राज मंगल यादव के नेतृत्व में  वरिष्ठ समाजवादी पार्टी के नेता  अजीत मिश्र  सहित  अन्य सपा नेताओं ने  उनका  सौदा स्वागत किया । अजीत मिश्रा के स्वागत से अभिभूत  अभिषेक मिश्रा ने  पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष  अखिलेश यादव  के हाथों को मजबूत करने का आवाहन किया । मूर्ति अनावरण  कार्यक्रम के आयोजक आयोजक हिमांशु त्रिपाठी ने प्रवक्ता श्री मिश्र का करने गांव पहुंचने पर स्वागत किया।  इस अवसर पर मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में जिले के हर कोने के भारी संख्या में समाज वादी पार्टी लोग मौजूद रहे।  कार्यक्रमके  मुख्य अतिथि सपा के वरिष्ठ  प्रवक्ता अभिषेक मिश्रा ने आभार  व्यक्त करते हुए  भगवान परशुराम  के जीवन पर  विस्तार से प्रकाश डाला  और उन्हें भगवान विष्णु का अवतार बताया । ग्रामीणों  और विशेषकर  पत्रकार हिमांशु  त्रिपाठी  द्वारा मूर्ति स्थापना  के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें इस पुनीत कार्य के लिए  बधाई दी । इस अवसर पर  लोकप्रिय गायक  बंटी वर्मा  द्वारा  अनेकों भक्ति गीत  प्रस्तुत कर  उपस्थित श्रद्धालुओं को  आत्म विभोर  कर दिया गया ।श्रीत्रिपाठी ने बताया कि गांव में ढाई सौ वर्ष से भी अधिक पुराने मंदिर हृदयेश्वर नाथ मंदिर परिसर में पिछले आठ महीने से परशुराम जी की मूर्ति का निर्माण कार्य चल रहा है। भगवान परशुराम की मूर्ति  की प्राण प्रतिष्ठा विधिवत मंत्रोच्चार के बीच संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि में शिरकत की। इस के बाद  के प्राण-प्रतिष्ठा  कार्यक्रम से पूरा गांव गौरवान्वित हो उठा। उन्होंने बताया कि मनियर के पुरातन मंदिर के बाद भगवान परशुराम जी की जिले की यह पहली भव्य मूर्ति स्थापित स्थापित की गई है।

Post a Comment

0 Comments