नरही-लक्ष्मणपुर बाज़ार में खाद्य विभाग का छापा, भरे गए 13 नमूनें सेम्पल फेल हुआ तो होगी काररवाई

बलिया। जिलाधिकारी  के आदेश पर तथा उपजिलाधिकारी सदर के निर्देश पर खाद्य विभाग का प्रवर्तन दल मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी  दीपक कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में लक्ष्मणपुर बाज़ार पर स्थित 3 किराने की दुकान से 7 नमूनें भरे गए जिसमें 2 सरसों का तेल 2 रिफाइंड खाद्य तेल तथा एक-एक मैदा, नमकीन और बेसन के नमुने जांच हेतु टीम द्वारा एकत्र किया गया । इसके बाद नरही प्राथमिक पाठशाला के निकट की किराने की दुकान से 2 सारसों तेल और 1 रिफाइंड खाद्य तेलों के नमूने  लेकर जांच हेतु प्रयोगशाला भेज दिया गया। प्रवर्तन दल द्वारा नरही चट्टी स्थित 3 मिठाई की दुकान  से 1 खोया, 1 बर्फी तथा 1 छेनें की मिठाई का नमूना संदेह के आधार पर लिया गया। प्रवर्तन दल ने मिठाई की दुकानो में साफ --सफाई  की व्यवस्था और सुदृण करने तथा मिठाई को ढक कर रखने का निर्देश दिए। विभाग की कार्यवाही से नरही बाजार में अफरा तफरी मच गई तथा सारी दुकाने बंद हो गई।
अभिहित अधिकारी  ने आम लोगों से अपील की कि वे मिलावट की शिकायत विभाग की अधीकृत ट्विटर एकाउंट  पर सीधे विभाग को भेज सकते है। उन्होंने बताया कि खाद्य सुरक्षा विभाग आम जनमानस को शुद्ध एवं स्वच्छ खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सतत छापेमार कार्यवाही जा रही है। उक्त छापामार दल के साथ उपनिरीक्षक  गोपाल प्रसाद मौर्या  2 सिपाहीगण एंव खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश कुमार राय, चन्द्र प्रकाश यादव, श्री संतोष कुमार, श्री बिपिन कुमार गिरी अमीत सिंह आदि शामिल रहे

Post a Comment

0 Comments