दीक्षांत समारोह में मेधावी छात्र को कुलाधिपति करेंगी सम्मानित विवि के द्वितीय दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन करेंगी प्रतिभाग

विवि परिसर में पहली बार होगा दीक्षांत समारोह
बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय का द्वितीय दीक्षांत समारोह आयोजित 13 मार्च को विवि परिसर में आयोजित किया गया है। इस समारोह की अध्यक्षता कुलाधिपति एवं राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल करेंगी। दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति शंभूनाथ श्रीवास्तव, पूर्व प्रमुख लोकायुक्त छत्तीसगढ़ तथा विशिष्ट अतिथि के रुप में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं उच्च शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा भाग लेंगे। विवि में पहली बार हो रहे दीक्षांत समारोह की तैयारियां अंतिम दौर में है । मंच और हैलीपैड भी तैयार हो चुके है। विवि की कुलपति प्रो. कल्पतला पांडेय ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान प्रेसवार्ता में बताया कि इस दौरान विविध कार्यक्रम भी होंगे।इस मौके पर कुलपति प्रो. कल्पलता ने बताया कि इस अवसर पर कुल 21079 उपाधियां वितरित की जायेंगी। जिसमे 17103 स्नातक और 3976 स्नातकोत्तर उपाधियां सम्मिलित हैं । अपने विषय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त कुल 32 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक प्रदान किये जायेंगे | जिनमे 21 लड़िकयां तथा 11 लड़के हैं। इस अवसर पर प्रत्येक विषय में सर्वोच्च अंक प्राप्त 10 विद्यार्थियों को विशेष आमंत्रित किया गया है। ऐसे कुल 311 विद्यार्थी सम्मिलित किये गये हैं। इस अवसर पर उपाधि प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में छात्राओं का अनुपात काफी ज्यादा है, उनकी संख्या कुल संख्या का 66.34 प्रतिशत है। जबकि परिसर में प्रथम बार आयोजित होने वाले इस दीक्षांत समारोह के लिए परिसर और संबद्ध मह्पविद्यालयों में काफी उत्साह है। दीक्षांत के लिये गठित समितियां लगातार विभिन्न तैयारियों की देख-रेख और समीक्षा कर रही हैं। इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय के 50 बच्चों को कुलाधिपति द्वारा स्वयं उपहार वितरित किया जायेगा। इस अवसर पर स्मारिका मंथन, त्रैमासिक समाचार पत्र अन्वीक्षण का तूतीय अंक के साथ दीनदयाल उपाध्याय शोधपीट की पुस्तक विचार- -प्रवाह, लिजेंड्स एंड लिविंग लिजेंड्स ऑफ बलिया के साथ ही परिसर के प्राध्यापकों प्रमोद शंकर पांडेय, मनीषा सिंह के अलावा गोपाल जी मह्ाविद्यालय की प्राचार्य साधना श्रीवास्तव की भी पुस्तक का लोकार्पण कराया जाएगा।पास के बिना नहीं मिलेगा प्रवेश
जननायक चंद्रशेखर विवि की कुलपति प्रो. कल्पलता ने जानकारी देते हुए बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से केवल उन्हें ही प्रवेश प्रदान किया जायेगा। जिनके पास निमंत्रण पत्र होगा 10 बजे से आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में 8:30 बजे ही प्रवेश द्वार पर अनुमति होगी। समय के भीतर ही आमंत्रित सदस्य प्रवेश कर सकेंगे उन्होंने सभी आमंत्रित अतिथियों से समय पूर्व दीक्षांत मंडप में उपस्थित होने की अपील की है ।विवि परिसर से एडो०प्रदीप गुप्ता की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments