बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आगामी 12मार्च की मुख्य अतिथि होगी। चितबड़ागांव स्थित हरिशंकर प्रसाद विधि महाविद्यालय की एलएलबी परीक्षा में टॉप टेन स्थान ग्रहण कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है जिन्हें दीक्षांत समारोह में राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया जाएगा।जिनम विधि महाविद्यालय कीलतिका सिंह - रवि प्रकाश मिश्रा - ,विवेक कुमार सिंह - करुणेश प्रताप सिंह ,, मनीष कुमार -,
विवेक नारायण राय - संदीप कुमार श्रीवास्तव - कृष्ण कुमार शुक्ला ,सुष्मिता केसरी -
हरिशंकर प्रसाद विधि महाविद्यालय के लिए बहुत ही हर्ष गर्व की बात है कि महाविद्यालय के 10 छात्र जननायक विवि की टॉप 10 की सूची में अपना स्थान बना कर महाविद्यालय के साथ ही अपने परिवार का नाम रौशन किया है।जिन्हें है12 मार्च को कुलाधिपति/राज्यपाल महोदया सम्मानित किया जाएगा।महाविद्यालय परिवार इन छात्र-छात्रओं को शुभकामनाएं एवं बधाई दी है।उक्त जानकारी विधि विभाग के प्रवक्ता डा०मो०शौकत खांन ने दी है।
0 Comments