बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आगामी 12मार्च की मुख्य अतिथि होगी। चितबड़ागांव स्थित हरिशंकर प्रसाद विधि महाविद्यालय की एलएलबी परीक्षा में टॉप टेन स्थान ग्रहण कर के महाविद्यालय का नाम रोशन किया है ,जिन्हें दीक्षांत समारोह में राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया जाएगा।जिनमें विधि महाविद्यालय की लतिका सिंह - 70077 33665, रवि प्रकाश मिश्रा - 72678 51798,विवेक कुमार सिंह - 73950 17083,करुणेश प्रताप सिंह - 73987 82708, मनीष कुमार - 85458 53357, विवेक नारायण राय - 70842 02106संदीप कुमार श्रीवास्तव - 93355 76366,कृष्ण कुमार शुक्ला - 98830 34545,सुष्मिता केसरी - 79 0502 5128,और रोहित कुमार श्रीवास्तव - 94507 75903 के नाम उल्लेखनीय है।
हरिशंकर प्रसाद विधि महाविद्यालय के लिए बहुत ही गर्व की बात है कि महाविद्यालय के 10 छात्र जननायक विवि की टॉप 10 की सूची में अपना स्थान बना कर महाविद्यालय के साथ ही अपने परिवार का नाम रौशन किया है।जिन्हें है12 मार्च को कुलाधिपति/राज्यपाल महोदया सम्मानित किया जाएगा।महाविद्यालय परिवार इन छात्र-छात्रओं को शुभकामनाएं एवं बधाई दी है।उक्त जानकारी विधि विभाग के प्रवक्ता डा०मो०शौकत खांन ने दी है।
0 Comments